भारत के विकास पुरुष और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की सातवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई। भगत सिंह चौक स्थित श्री जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में इस अवसर पर विश्वकल्याण महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और युवाओं ने पूर्णाहुति देकर तिवारी जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
संस्था के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने तिवारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने 93 वर्ष के जीवनकाल में औद्योगिक विकास की ऐसी नींव रखी, जिसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों के लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सिडकुल जैसी औद्योगिक योजनाओं की स्थापना कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि तिवारी जी का हरिद्वार के प्रति विशेष लगाव था और जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र उनकी इसी भावना को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य पं. आनंद बल्लभ जोशी के निर्देशन में आयोजित विश्वकल्याण महायज्ञ में संस्था के पदाधिकारी — कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी. चौहान, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव सुखबीर सिंह, अरुण शर्मा, विभोर चौधरी, कमलप्रीत कौर, सोनम बिश्नोई सहित सभी शिक्षक, प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने प्रेरणास्रोत को नमन किया।