अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कालनेमी अभियान की जमकर सराहना की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सनातन धर्म की आड़ में कालनेमी और अधर्मी गतिविधियों में लिप्त लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, कांवड़ मेले के दौरान दुर्भावना से काम करने वालों को भी उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उनके साथ मौजूद रहे।
रविंद्र पुरी ने इस दौरान कहा जो लोग सनातन धर्म की आड़ में कालनेमी का काम कर रहे हैं, अधर्मी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कालनेमी अभियान सराहनीय है, और हम इसका पूर्ण समर्थन करते हैं। कांवड़ मेला सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है, और जो लोग इसमें दुर्भावना के साथ व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।”
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर भी संत समाज की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है, और इसे भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी सरकार और संत समाज के बीच समन्वय की तारीफ की।
इसके साथ ही साथ वेद मूर्ति महाराज ने आज श्री महंत रविंद्र पुरी से दीक्षा ली और महामंडलेश्वर भी बने ।