हरिद्वार। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक बड़ा व विवादित बयान देते हुए मुसलमानों के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया है।
माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि “कांवड़ यात्रा हमारी धार्मिक परंपरा है, जिसे किसी भी ‘म्लेच्छ’ के स्पर्श से अपवित्र नहीं किया जाना चाहिए।” उनका स्पष्ट आरोप था कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा के दौरान पूजन एवं भोजन सामग्री में अशुद्धता फैला रहे हैं।
इस दौरान उनके साथ डॉ. उदिता त्यागी, यति अभयानंद तथा अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज भी उपस्थित थे। उन्होंने श्रीमहंत को पिछली कांवड़ यात्राओं के दौरान सामने आई मिलावट की घटनाओं की जानकारी देते हुए समाधान हेतु निवेदन किया।
महामंडलेश्वर ने आगे कहा, “जो व्यक्ति ‘कलमा’ पढ़ता है, वह हमारे धर्म के विरुद्ध है और ऐसे व्यक्तियों को हिन्दू धार्मिक आयोजनों से दूर रखा जाना चाहिए।”
उनके इस बयान ने एक बार फिर से सामाजिक और धार्मिक मंचों पर बहस को जन्म दे दिया है।